Wednesday, June 10, 2020

बाईबल का ज्ञान

                       परमात्मा की दया से
एक कदम बाईबल की ओर -
आज संपूर्ण विश्व में सबसे अधिक ईसाई धर्म को मानने वाले लोग हैं पवित्र ईसाई धर्म मे प्रचलित पवित्र पुस्तक बाइबल ईसाई धर्म का आधार है आप सभी को यह जानकारी हैरानी होगी कि पवित्र बाइबल पवित्र तीन आसमानी किताबों ज़बूर तौरेत व इंजील का संग्रह है इस पवित्र पुस्तक बाइबल में परमेश्वर का विधान एवं मनुष्य को नसीहत है यह संपूर्ण मानव जाति के लिए है।
ईसाई धर्म में आदम को सबसे पहला मनुष्य माना जाता है उनसे पहले कोई भी नहीं था यह धारणा बनी हुई है तथा उनकी पत्नी हव्वा के सहयोग से ही संपूर्ण मानव जाति का उत्थान होगा

आपको बताया जाता है कि यह मिथ्या धारणा है की आदम से पहले कोई भी नहीं था जैन धर्म के प्रवर्तक ऋषभदेव जोगी नाभि राज के पुत्र थे उस जीव का जन्म आगे चलकर बाबा आदम के रूप में हुआ यह प्रमाण आओ जैन धर्म को जाने पुस्तक के 154 प्रश्न वर्णित है इससे सिद्ध हुआ आदम से भी पहले मनुष्य थे

बाईबल में सृष्टि रचना का प्रमाण-
पवित्र बाइबल के उत्पत्ति ग्रंथ में सृष्टि रचना को स्पष्ट रूप से वर्णित किया गया इसमें बताया है कि परमेश्वर ने 6 दिन में सृष्टि की रचना करें कथा सातवें दिन अपने निजी स्थान पर जाकर तत्व पर विश्राम किया इन्हीं 6 दिनों के अंतर परमेश वर्मा पृथ्वी जल आकाश तथा इन के मध्य जितने भी जीव मनुष्य आदि हैं उनकी रचना करी।

परमेश्वर द्वारा मनुष्य को दिए गए आदेश -
•परमेश्वर ने मनुष्य को खाने के लिए फलदार वृक्ष बीज दर पौधे आदि दिए।

•परमेश्वर ने मनुष्य को नाते रिश्ते बना कर दी तथा उन्हें शालीनता से निभाने का आदेश दिया।

•परमेश्वर ने मनुष्य को पृथ्वी पर रेंगने वाले , उड़ने वाले व चलने वाले पशु एवं पक्षियों तथा जलचर आदि की देखभाल के आदेश दिए।

बाईबल में 2 प्रकार का ज्ञान-

पवित्र बाइबल में बताया है परमेश्वर ने 6 दिन में सृष्टि रची कथा सातवें दिन तख्त पर जाकर विश्राम किया इससे सिद्ध होता है कि जिस परमेश्वर ने सृष्टि की रचना करें और वह अपने निजी स्थान पर वापस चला गया।
बाइबिल में आगे का ज्ञान दूसरे प्रभु जिसे सभी निराकार ईश्वर कहते हैं को परमेश्वर ने संपूर्ण बागडोर संभला दी थी कि द्वारा बताया गया है।
पवित्र बाइबल में लिखा है यहोवा ईश्वर ने आदम को बुद्धि वाला फल खा लेने के बाद कहा कि यदि इसने अमर होने वाला फल खा लिया तो यह हम में से एक हो जाएगा इससे सिद्ध होता है कि आदम के ईश्वर से अलग भी कोई भगवान हैं वे तीनों देवता ब्रह्मा जी विष्णु जी शिव जी हैं ।

-
सन्त गरीब दास जी ने बताया है
वही मोहम्मद वही महादेव , वही आदम वही ब्रह्मा ।
दास गरीब दूसरा कौन है , देख अपने घर मा।।
मोहम्मद साहब महादेव जी के लोक से आए थे तथा आदम ब्रह्मा जी आपसे तभी यहोवा ईश्वर ने कहा कि यह हम में से एक हो जाएगा यदि उसने अमर होने का फल खा लेता तो।
ब्रह्मा विष्णु शिव जी के पिताजी ब्रह्म जिन्हें काल भगवान भी कहा जाता है जो गीता ज्ञान दाता हैं वही ईसा मसीह जी के द्वारा बाइबिल का ज्ञान देने वाले हैं।

वास्तविक परमेश्वर के संकेत -
पवित्र बाइबल में जगह-जगह यथा स्थान पर बताया है कि वह सर्व सुखदायक परमेश्वर कबीर हैं वही सबसे पवित्र और परम है।

ईसा मसीह को भी परमेश्वर कबीर जी मिले तथा उन्हें एक परमेश्वर की भक्ति की तरफ प्रेरित किया जिसके चलते ईसा मसीह जी में सिर्फ एक परमेश्वर की भक्ति साधना की ओर दिशा निर्देश दिए तथा अन्य देवी देवताओं की पूजा का खंडन किया जिसके चलते उन्हें घोर विरोध का भी सामना करना पड़ा परंतु दुखद यह है रहा काल भगवान ने सीजी को भ्रमित रखकर पूर्ण परमेश्वर के भक्ति मार्ग से दूर कर दिया
पूर्ण ब्रह्म परमेश्वर कबीर साहेब काल भगवान के पिताजी हैं जिन्होंने सर्व ब्रह्मांड की रचना करी वही है जो सबके उत्पत्ति करता है जिनकी भक्ति साधना करने से पूर्ण मोक्ष प्राप्त किया जा सकता है जिसे प्राप्त करके वापस जन्म तथा मृत्यु में ना आना पड़े।
वर्तमान समय मे वास्तविक बाख़बर /तत्वदर्शी सन्त -
आज वर्तमान समय में संत रामपाल जी महाराज कुरान शरीफ में वर्णित बाखबर हैं जो उस अल्लाह की जानकारी और उन्हें प्राप्त करने की विधि तत्वज्ञान के साथ बताते हैं संत रामपाल जी महाराज वही तत्वदर्शी संत हैं जिनका जिक्र गीता जी अध्याय 4 के श्लोक 34 में किया गया है वास्तविक सत्य भक्ति प्रदान करने वाले संत हैं।

जिस प्रकार ईसा मसीह जी को विरोध का सामना एक प्रभु कु भगती करने तथा करवाने के कारण समाज के द्वारा दिया गया था आज वर्तमान में वही स्थिति सत भक्ति साधना संपूर्ण मानव समाज को बताने के वजह से संत रामपाल जी महाराज को भी देखनी पड़ रही है अज्ञानी धर्मगुरुओं की संत रामपाल जी महाराज का विरोधी राजा तथा प्रजा के द्वारा करवाया जा रहा है।
संत रामपाल जी महाराज वर्तमान समय में वेदों बाइबल कुरान असंग साहेब के अनुसार यह प्रमाणित कर रहे हैं कि वह परमेश्वर वह अल्लाह वह रब वह भगवान असली राम पूर्णब्रह्म परमात्मा कबीर साहेब जी हैं।
आज संत रामपाल जी महाराज के द्वारा यथार्थ शास्त्र अनुकूल भक्ति प्रदान करे जा रहे हैं जो पूर्ण मोक्ष जाएगा तथा सुखदायक है।

आप सभी देखें परमेश्वर के सत्य ज्ञान रूपी सत्संग प्रवचन रोज रात साधना टीवी पर 7:30 बजे
www.supremegod.org

No comments:

Post a Comment

For the improvement in your life for any kind if purpose please contact us

कावड़ यात्रा

भारत में सबसे अधिक प्रचलन में यहां के भिन्न-भिन्न स्थानों पर भिन्न-भिन्न आस्थाओं के साथ त्यौहारों का मनाना प्रचलन में आता है और ...