Thursday, May 7, 2020

सत्य भगती

भक्ति और भगवान
भिन्न- भिन्न स्थानों पर भिन्न-भिन्न संप्रदाय के लोगों के द्वारा अपनी अपनी मान्यताओं से भक्ति एवं पूजा साधना करी जाती है जिससे लोगों की आस्था भगवान में बनी रहती हैं और वास्तव में जहां पर धार्मिकता अधिक होती है वहां पर सुख समृद्धि अधिक पाई जाती है

किस भगवान की भक्ति करनी चाहिए
पूर्ण ब्रह्म परमेश्वर जिन्होंने सारी सृष्टि की रचना करें वह कबीर परमेश्वर मनुष्य को गीता अनुसार उस परम अक्षर ब्रह्म की भक्ति करनी चाहिए जिसकी शरण में जाने के बाद वापस जीव लौटकर संसार में कभी नहीं आता और सदा सदा के लिए शाश्वत स्थान को प्राप्त करता है गीता ज्ञान देने वाले भगवान ने बताया है कि अर्जुन दूसरे भाव से उस परमेश्वर की शरण में जा उनके बारे में किसी तत्वदर्शी संत की खोज कर उनको दंडवत प्रणाम करके सरलता पूर्वक प्रश्न करने से वह तत्वदर्शी संत तुझे उस तत्व ज्ञान का उपदेश करेंगे फिर उसके बाद उस परम पद की खोज कर जहां जाने के बाद साधक वापस लौट कर कभी संसार में नहीं आता गीता ज्ञान दाता ने कहा है कि वह मेरा भी इष्ट है।

गीता अनुसार भगवान को पाने का मार्ग-
अध्याय 2 में गीता ज्ञान दाता प्रभु कहते हैं की है अर्जुन तेरे भी बहुत जन्म हो चुके और मेरे भी बहुत सन हो चुके तथा आगे भी होते रहेंगे परंतु अविनाशी तो तू उसे जान जिसे मारने में कोई भी सम्मिलित नहीं है वह सब का आदि और अंत है
गीता अध्याय 18 श्लोक 66 में कहा है कि अर्जुन मेरे स्तर की जितनी भक्ति साधना है वह मुझ में त्याग और उस परमेश्वर की शरण में चला जाए मैं तुझे सब पापों से मुक्त कर दूंगा ।
जहां जाने के बाद साधक लौटकर संसार में वापस कभी नहीं आता ।
गीता अध्याय 4 श्लोक 34 में कहा है कि उस परमेश्वर की जानकारी जानने के लिए किसी तत्वदर्शी संत की खोज करो वह तुम्हें सरलता पूर्वक प्रश्न करने पर उस पर मातम तत्वों का उपदेश करेंगे।
वही तत्वदर्शी संत गीता जी में वर्णित "ओम तत् सत" इन तीन प्रकार की विधि से प्राप्त भक्ति से परमात्मा को प्राप्त करने का मंत्र प्रदान करेंगे ।

वह तत्वदर्शी संत कौन है ?
7:30 अरब की जनसंख्या वाली संपूर्ण विश्व में एकमात्र तत्वदर्शी संत जगत गुरु संत रामपाल जी महाराज जिला हिसार हरियाणा वाले हैं जो कबीर परमेश्वर की पूर्ण भक्ति शास्त्र अनुकूल बताते हैं


 के लिए देखें संत रामपाल जी महाराज के सत्संग रोज रात 7:30 बजे साधना चैनल पर


No comments:

Post a Comment

For the improvement in your life for any kind if purpose please contact us

कावड़ यात्रा

भारत में सबसे अधिक प्रचलन में यहां के भिन्न-भिन्न स्थानों पर भिन्न-भिन्न आस्थाओं के साथ त्यौहारों का मनाना प्रचलन में आता है और ...